पुलिस और प्रशासन की पहल से कंपनियों में कार्यरत 42 युवा पहुंचेगे परिजनों तक..युवाओं ने प्रशासन की इस पहल को सरहानीय बताया..
देवास। शहर में छिंदवाड़ा से आये युवा जो विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे थे। कुछ तो कंपनियों में ट्रेंनिग पर भी थे। उन युवाओं को छिंदवाड़ा उनके परिजनों के पास देवास पुलिस की पहल से पहुंचाया गया। उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर को प्रशासन की इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बस में कुल 42 युवाओं को छिंदवाड़ा पहुंचाया गया है।
Comments