कोरोना वायरस का कहर : गुजरात से लौटे 5 ट्रकों में सवार 500 से अधिक लोग, ग्रह क्षेत्र मुरैना, भिंड, शिवपुरी जगह जा रहे थे..
पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, देर रात पुलिस ने किया भोजन का वितरण..
देवास। करोना के कहर से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ और देश में के विभिन्न राज्यो में लॉकडाउन के साथ साथ कर्फ्यू तक लगा दिया गया है। वही कल देर रात देवास के इंदौर भोपाल के रसूलपुर बाईपास के टोलटैक्स से गुजरात से लौट रहे लगभग 500 से अधिक लोग 5 से अधिक ट्रकों में सवार थे। जिसमें बच्चे महिलाएं भी है शामिल थे। जो भेड़ बकरियों की तरह भूखे प्यासे इन ट्रकों में सवार थे। यह सभी लोग 5 से अधिक ट्रकों में भर कर सवार होकर अपने ग्रह क्षेत्र मुरैना, भिंड, शिवपुरी व अन्य जगह जा रहे है। इन ट्रकों में सवार लोगो में अधिकतर लोग हीरा व्यापारियों के यहां मजदूरी करते थे।

दरअसल कोरोना वायरस की महामारी के चलते निकले गुजरात के सूरत राजकोट ओर अन्य शहरों से अपने घरों के लिए निकले है। मध्यप्रदेश के अधिकाशं जिलो में है कर्फ्यू कहीं भी भोजन नसीब नही हुआ इन्हें पानी पीकर अपना ओर बच्चो को बहला रहे लोग। वही पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए भोजन के पैकेट वितरित किए।
Comments