लॉकडाउन के बाद कंपनियां बंद.. इंदौर की कंपनी बंद होने के बाद श्रमिक पैदल ही जा रहे घर..सुबह 7 बजे निकले थे इंदौर से, शाम को पहुंचे देवास..

देवास। कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है वहीं कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी संपूर्ण रूप से बंद हैं। इंदौर में कई कंपनियां ऐसी है जहां पर जिले के बाहर से भी कई लोग कार्य करते हैं। यहां तक की वहीं पर रहते भी हैं। अब पिछले दिनों से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश भर में लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे में कई कंपनियों में काम बंद हो गया है। कंपनी में काम नहीं है और कंपनी बंद हो गई, ऐसे में मजदूरों को घर की और जाना मजबूरी हो गया। आज शाम को दो ऐसे ही श्रमिक मिले जो 200 किमी की दूरी तय कर अपने घर की और पहुंचेंगे वह दोनों पैदल ही घर की और जा रहे थे।  गुरूवार को इंदौर से देवास की और जा रहे दो युवक जिनके नाम अर्जन पिता शिवसिंह और दूसरा अर्जुन पिता रघुवीर सिंह है जो सारंगपुर तहसील के गांव मेहताबपुरा की और जा रहे थे। उनका गांव इंदौर से करीब 200 किमी दूर है। उन्होनें बताया की दोनों इंदौर की एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। जहां कंपनी के बंद होने पर वह दोनों पैदल ही घर की और जा रहे हैं। दोनों आज सुबह इंदौर से सुबह 7 बजे निकले थे जो शाम 5.30 के दरमियान देवास पहुंचे थे। जहां आज रात्रि कहीं पर विश्राम कर सुबह फिर उनके गांव के लिए निकल पड़ेंगे। 

Comments