निगमायुक्त का स्थानांतरण हुआ वल्लभभवन भोपाल, एडीएम ने अस्थाई रूप से संभाला पदभार..

देवास। निगमायुक्त संजना जैन का स्थानांतरण भोपाल वल्लभभवन भोपाल किया गया है। जिसके चलते एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने अस्थाई रूप से पदभार ग्रहण किया है। उन्होनें बताया की उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की है।

निगम कार्यालय में चर्चारत एडीएम..

Comments