चित्र के माध्यम से की कोरोना को पछाड़ने के लिए अपील..
चित्र के माध्यम से की कोरोना को पछाड़ने के लिए अपील
देवास। चित्रकार प्रेमलता परमार ने अपनी कला के माध्यम से कालिका देवी के रूप में डॉक्टर, पुलिस, समाजसेवी और सफाई कर्मचारी द्वारा कोरोना को पछाडऩे का चित्रांकन करते हुए आम जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। आपने अपने चित्र के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि आज इस विपत्ती के समय में डॉक्टर, पुलिस, समाजसेवी, और सफाई कर्मचारी भी कोरोना राक्षस से हमारी रक्षा कर रहे है जिस तरह माँ काली ने राक्षसों का वध कर के भक्तों की रक्षा की थी। प्रेमलता परमार ने आमजन से अपील की है कि वे भी अपने घरों में सुरक्षित रहकर कोरोना रूपी राक्षस से लड़ने में सहायता करें।
Comments