वीडियो : देवास पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन..
निजी शादी समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आई थी मक्सी देवास में निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर आधा घंटा रूकी..

देवास। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी श्रीमती जसोदा बेन आज देवास पहुंची बताया गया है की वह मक्सी किसी शादी समारोह से लौट रही थी। जहां शहर में एमजी रोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान पर रूकी थी, उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था।

आज दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी श्रीमती जसोदा बेन अचानक से देवास पहुंची जहां उन्होनें देवास के एक प्रष्ठिान पर जाकर कुल्फी का आंनद लिया वहीं बताया गया है की वह एक निजी कार्यक्रम में 35 किमी दूर मक्सी एक शादी समारोह के कार्यक्रम में आई थी। वहां से वापस गुजरात जाते समय वह कुछ देर के लिए एमजी रोड़ स्थित एक कुल्फी की दुकान पर रूकी थी। बताया गया है की कुल्फी की दुकान संचालित करने वाले श्रीमती जसोदा बेन के परिचित थे, जिनसे मिलने पहुंची थी। यहां पर करीब आधा घंटा रूकी उसके बाद वह पुन: गुजरात के लिए निकल गई।
Comments