पुलिस और प्रशासन की पहल से कंपनियों में कार्यरत युवा पहुंचेगे परिजनों तक.. बस व सवारियों को सेनेटाइज कर किया रवाना..

युवाओं ने प्रशासन की इस पहल के लिए दिया धन्यवाद..

देवास। शहर में बाहर प्रदेश व शहर से आए युवाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य भी प्रशासनिक स्ता पर किया जा रहा है। गत दिवस प्रशासन के प्रयास से छिंदवाड़ा से आए युवाओं को बस के द्वारा पहुंचाया गया था। गौरतलब है की कई लोग कंपनियां बंद होने के बाद पैदल ही अपने घरों की और जा रहे थे, बसों से लेकर रेल सुविधा तक पूरे देश में बंद है। जो जहां हैं उसे वहीं रहना है, मगर कई युवा ऐसे थे जो कंपनी में कार्य कर रहे थे। कंपनी बंद होने के बाद उनके भोजन से लेकर उनके रहने तक की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया है। युवाओं ने बताया की कुछ तो ट्रेनिंग पर भी यहां आकर कार्य कर रहे थे।

बस को सेनेटाइज करता निगम कर्मचारी

वहीं उन युवाओं को छिंदवाड़ा और ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल-विदिशा तक उनके परिजनों के पास देवास पुलिस व प्रशासन की पहल से पहुंचाया गया। युवाओं ने प्रशासन की इस पहल पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं जाने वाली बसों को निगम के सहयोग से सेनेटाईज भी किया गया। इसकेे साथ ही बसों में बैठी सवारियों को भी सेनेटाईज किया गया। 

Comments