कल से देवास जिला पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा, सभी वाहनों पर लगा पूरी तरह से प्रतिबंध.. देखे कलेक्टर और एसपी ने क्या कहा..
देवास। जिले में अब कल 1 अप्रैल से टोटल लोकडाउन होगा। लोकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन अब कहीं भी भीड़ नहीं होने देगा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुबह 7 बजे से ही गश्त करेंगे। दोपहिया चार पहिया वाहन पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। दुकानों के खुलने का समय सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। वहीं दूध, सब्जी, किराना घर-घर जाकर आपूर्ति की व्यवस्था होगी। दूध विक्रेता दूध व सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेता घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेंगे। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों की टीम टोटल लोक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। प्रशासन के आदेशानुसार अति आवश्यक सेवा वाली कंपनियों में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों व मजदूरों को आने जाने की छूट रहेगी। वहीं आज कलेक्टर व एसपी ने शहर के बीच साइकिल चलाकर लोगों को इस बात का संदेश भी दिया की कल से लोग किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन लेकर बाजार की और नहीं आएंगे। इस मामले को लेकर एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने कहा है की कल से जिस किसी भी दुकान खासकर मेडिकल दुकान पर भीड़ दिखेगी उस दुकानदार को ही जिम्मेदार मानेंगे। अगर कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 270 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments