कर्फ्यू : प्रशासन हुआ सख्त, घरों के बाहर निकले तो होगी कार्रवाई..

अब अगर कोई भी गली, मौहल्ले, चौराहे, सड़कों पर दिखा तो होगी निश्चित कार्रवाई : कलेक्टर

देवास। कर्फ्यू में ढील होने के बाद आज सुबह से जरूरत का सामना लेने के लिए निकले लोगों की भीड़ हो गई। सुबह सब्जी मंडी में छूटपुट सब्जी लेने वालों की भी भीड़ इस तरह जमा हो गई कि बीएनपी पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और लोगो को अलग-अलग करना पड़ा। वही किराना दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बनी रही। हालांकि किराना दुकानों पर प्रशासन ने गोले बनाये थे। जिसके चलते लोग डिस्टेंस में खड़े हो रहे थे। किंतु सब्जी मंडी में भीड़ बेकाबू रही।

वही 11 बजते ही प्रशासन ने मोर्चा संभाला और सख्ती दिखाते हुए लोगो जो घरों के अंदर किया। वही कलेक्टर पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी बाहर दिखे उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। वही जो भी बाहर दिखा उसे कलेक्टर ने कहा कि लोगों की जान से क्यों कर रहे हो खिलवाड़।

Comments