जनता कर्फ्यू..शहर पूरी तरह से मुक्कमल बंद..आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली..

प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान को दिया पूरा सम्मान, विधायक ने कोरोना से बचाव का दिया संदेश..

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। वही विधायक गायत्री राजे पवार ने भी वायरस से बचाव के लिए संदेश दिया। जिसे शहर की जनता ने पूरा सम्मान दिया और सुबह से ही पूरा शहर सुनसान है। सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। इस कर्फ्यू के दौरान सिर्फ अति आवश्यक सेवाओ की दुकानें ही चालू रही है। इसके अलावा पूरा बाजार बंद है। यहां तक कि मंदिर के पट तक बंद रहे। इसके साथ ही बस, ट्रेन तक बंद कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि शाम को 5 बजे है घर के बर्तन पीटकर या ताली बजाकर उन कर्मचारियों और सेवकों का उत्साहवर्धन करें जो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

Comments