सुकला उठाने की बात हुआ विवाद.. दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक महिला सहित दो युवक घायल..
देवास। सुकला उठाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तीनो घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मेें भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

बताया गया है की आज सुबह करीब 7 बजे नागदा में शेख व पटेल परिवार के बीच सुकला उठाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को सिर में गंभीर चोंटे आई है। जिसमें जेरा पति लतीफ, साजिद पिता हासम, रईस पिता मुन्ना के साथ मारपीट हो गई। घायलों का आरोप है की उनके साथ ग्राम के जाकिर पिता बाबू और उसके भाई आबिद ने मारपीट की थी। वहीं घायल साजिद की पत्नी रानी ने बताया की बीती रात को भी पटेल परिवार की और से मारपीट की गई थी। वहीं आज सुबह भी पुन: विवाद हो गया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी, संभवत: दोपहर में पुलिस फरियादियों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया जा सकता है।
Comments