वन विभाग की कस्टडी से फरार हुए तीन आरोपी, लघुशंका करने के लिए वाहन से उतरे और हो गए फरार..

एक रस्सी से बंधे हुए थे तीन आरोपी, कैसे हो गए फरार, वन विभाग पर उठ रहे सवाल..

देवास। जिले के बागली तहसील में गत 5 फरवरी सब रेंजर कमलापुर के डिप्टी रेंजर साधु सिंह चौहान ने टीम के साथ समीप ग्राम भीलआमला में अतिक्रमण हटाने गए थे, उस दौरान वन विभाग की टीम पर कब्जा धारियों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। जिसके बाद वन विभाग की और से पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उसी के चलते पुलिस द्वारा आरोपी प्रेम सिंह, राजाबाबू, विजेश एवं एक महिला निवासी भील आमला को गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्रवाई में पूछताछ के लिए वन विभाग ने सोमवार 2 मार्च को न्यायालय से आरोपियों को दो दिन के लिए पीआर पर लिया गया था। डिप्टी रेंजर साधु सिंह चौहान व वन कर्मचारियों के साथ तीनो आरोपियों को पूछताछ के लिए बागली से कमलापुर ले जा रहे थे। उसी दौरान तीनो आरोपी लघुशंका के बहाने फरार हो गए। इस मामले को लेकर वन विभाग के जिम्मेदार अलग-अलग बातें कर रहे है। बताया गया है कि तीनों आरोपी एक ही रस्सी से बंधे हुए थे और विभाग के एक कर्मचारी को धक्का देकर भाग गए। वही बताया गया है कि एक रस्सी से तीन लोगों के हाथ बंधे होते तो वह किसी भी स्थिति में भाग नहीं सकते थे।

Comments