सजगता : कोरोना से बचाव के लिए पुलिस विभाग ने किया लोगों को जागरूक, यातायात सिग्नल पाईंट पर बताया लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय..

देवास। कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन जहां लोगों को जागरूक कर रहा है वहीं पुलिस विभाग भी कोरोना वायरस को लेकर सजग है। आज शाम पंप चौराहे पर उपपुलिस अधीक्षक किरण शर्मा व यातायात प्रभारी सुश्री सुप्रिया चौधरी एवं विभाग की महिला पुलिस ने यातायात सिग्रल पाईंट पर कोरोना से किस तरह बचाव किया जाए, इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही बाजार से घरों पर पहुंचकर किस प्रकार से हाथों को साबुन से धोया जाए उसके लिए लोगों को बताया गया। वहीं इस संबंध में किरध शर्मा ने बताया की पुलिस की समाज के प्रति जवाबदारी होती है उसे देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया है। कोरोना से बचने के आम उपाय के बारे में लोगों को जागरूक किया। 

Comments