नहाने गए थे तालाब में, डूबने से हुई दो युवकों की मौत..

एक युवक नहीं जानता था तैरना, दूसरा बचाने के लिए कूदा तो वह भी डूब गया..

देवास। राजानल तालाब में आज दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें कमल पिता कालू सिंह बालोदिया उम्र 48 वर्ष जाति कलोता और देवेंद्र पिता नरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी रानीबाग राजानल तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों डूब गए। सूचना मिलने पर बैंक नोट प्रेस और भौरासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाशों को तालाब से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि एक युवक कमल तैरना जानता था, लेकिन देवेंद्र को तैरना नही आता था। देवेंद्र नहाते हुए कुछ आगे तक चला गया और डूबने लगा जिसके चलते कमल उसे बचाने के लिए कूद गया और वह भी डूब गया। इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। फिलहाल जांच जारी है कि दोनों वहां क्यों गए थे। पुलिस ने दोनों लाश को निकला कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोंप दिया गया है।

Comments