चेन स्नेचिंग की वारदात नहीं थम रही, बुजुर्ग किराना व्यवसायी के गले से सोने की चेन झपट कर आरोपी फरार..

आरोपियों ने पहले ली सिगरेट, फिर मांगा था पेन और वारदात कर हुए फरार..

सुरेश चंद्र जैन

देवास। शहर में लूट, चोरी, चेन स्नेचिंग की वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही है, पिछले दिनों कई घटनाएं चेन स्नेचिंग की हो चुकी है। जिसके आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी, तब उनके साथ भी चेन स्नेचिंग की घटना हो गई थी, जिसमें महिला को हाथ मे फ़्रैक्चर तक हो गया था। अब मोती बंगला क्षेत्र में पुनः चेन स्नेचिंग की घटना हुई है पुलिस आरोपी को तलाशने में जुट चुकी है।
आज दोपहर में मोती बंगला क्षेत्र में किराना व्यवसायी सुरेश चंद्र जैन के गले से सोने की चेन झप्पटा मार कर एक आरोपी ले उड़ा। सुरेश जैन ने बताया कि दो व्यक्ति आम तौर से उनके पास आए उन्होंने पहले तो सिगरेट मांगी फिर पेन मांगा था, जैन जैसे ही पेन देने के लिए झुके तो उनके गले में पहनी चेन को एक आरोपी ने झपट्टा मारा और दोनों आरोपी नो दो ग्यारह हो गए। क्षेत्र के लोगो ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन वह मिल नहीं पाए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देख रहे है। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी सुरेश जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।

Comments