वीडियो : तुम्हारे घर पर भी ऐसे ही सफाई रखते हो क्या..... : कलेक्टर, आइसोलेशन वार्ड में गंदगी देखा नाराज हुए कलेक्टर
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय में आसोलेशन वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण..
देवास। कोरोना वायरस को लेकर जहां एक और पिछले दिनों कई संदिग्ध मरीजों को देखा गया है, वहीं जिला प्रशासन भी सर्तकता बरत रहा है। जिला चिकित्सालय में पिछले दिनों कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां की व्यवस्था देखने के लिए आज शाम को कलेक्टर श्रीकांत पांडेय पहुंचे जहां उन्होनें अव्यवस्था देखी और मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर काफी सर्तकता बरती जा रही है।

किसी भी प्रकार से कोई मरीज वायरस का संदिग्ध मिलता है तो उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में जांच व परिक्षण के लिए भर्ती किया जाता है। वार्ड की कैसी व्यवस्थाएं है मरीज को किसी भी प्रकार से कोई तकलीफ तो नहीं है। इन बातों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्रीकांत पांडेय अकास्मात जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। जहां उन्होनें अव्यवस्थाओं देखा तो सीएमएचओ और सिविल सर्जन को फटकार भी लगाई। उन्होनें वहां पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की वहीं मरीजों के बिस्तर पर बिछाई गई चादर भी मैली दिखाई दी जिस पर भी कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट की।
Comments