लॉकडाउन होने के बाद शहर में चल रही थी ढीलपोल, होने लगी थी भीड़..
प्रशासन ने दिखाई सख्ती, लोगो को घर में रहने के दिये आदेश..
देवास। कोरोना वायरस को लेकर जहां एक और जिला प्रसाशन सख्ती बरत रहा है वहीं दूसरी और लोग इस माहौल को मजाक बना रहे है। शहर में अधिकांश लोग बाजार में अनावश्यक रूप से घूम रहे है, जिन पर सख्ती बरतने के लिए जिला प्रसाशन के साथ पुलिस को भी निकलना पड़ा। वही शहर के बीच सब्जी मंडी भी खुली रही थी।
Comments