कोरोना वायरस को लेकर हर कोई सजग..संस्था नमो-नमो ने कोरोना वायरस के निपटान के लिए औषधी का किया वितरण..

देवास। इन दिनों कोरोना वायरस अत्यंत विभीषक रूप लेता जा रहा है। वर्तमान में इस बीमारी का कोई उपचार उपलब्ध नहीं है। वही कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का आव्हान किया था। उसके बाद आज सुबह संस्था नमो-नमो के द्वारा वायरस की गम्भीरता को देखते हुए, बीमारी से निजात पाने के उद्देश्य को लेकर निःशुल्क दवाई व काड़ा वितरित किया है। संस्था की और से राजेश यादव ने बताया कि कल से शहर के विभिन्न वार्डों में भी इस प्रकार की दवाई वितरित की जाएगी।

Comments