कोरोना वायरस.. लॉकडाउन राजस्थान से आए गन्ने का रस बेचने वाले परेशान, भोजन की संस्था कर रही व्यवस्था..
देवास। इन दिनों कोरोना वायरस का भय चारों और फैल रहा है। कई संदिग्ध मरीज भी मिल चुके हैं। ऐसी हालत में पिछले दिनों से लॉक डाउन हो चुका है। जिसके कारण कुछ स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चालू हैं, लेकिन रोजमर्रा मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बड़ी मुश्किल आ गई है। शहर की कुछ संस्थाओं व प्रशासन के द्वारा गरीब वर्ग और मजदूरों को भोजन वितरीत किया जा रहा है। इसी के चलते राजस्थान से आए कुछ गन्ने की रस बेचने वाले यहां पर न्यू देवास में एक खाली मैदान में रूके हुए हैं। उन्हें खाने की कोई व्यवस्था नहीं होने पर उनके साथ बड़ी परेशानी आ गई है। यह लोग शहर के अलग-अलग क्षेत्र में गाड़ी से गन्ने का रस बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं।

बताया गया है की यह लोग हर वर्ष गर्मी के इन दिनों में आकर अपना व्यवसाय संचालित करते हैं। वहीं पिछले दिनों से लॉकडाउन होने की वजह से वाहन भी नहीं चला पा रहे हैं। बताया गया है की इन्होनें पिछले ही दिनों बीएनपी थाने पर जाकर इनके खाने की व्यवस्था के लिए कहा था, वहीं राजस्थान वापस लौटने के लिए भी कहा था। इनकी इस परेशानी को देखते हुए ऐसे में शहर की संस्था या गरीब नवाज ने इन लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने का बीड़ा उठाया है जो इन्हें भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं।
Comments