जेल में गौ मूत्र व गाय के गोबर से बनेगी खाद, हवन समिधा सहित अन्य उपयोगी चीजें..

जेल की गौशाला में हुआ गौ कास्ट मशीन का शुभारंभ..

शुभारंभ करते अतिथि

जिला जेल की आदर्श गौशाला परिसर में आज गौधन उत्पाद केंद्र के साथ ही गो कास्टिंग ईंधन की मशीन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के दुग्ध संघ अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान द्वारा फिता काटकर गाय के गोबर से बनने वाले गो कास्टिंग ईंधन मशीन की पूजा कर मशीन को शुरू किया।

मशीन की पूजा करते अतिथि

उक्त मशीन को लगवाने में जिला पशु विभाग की मदद के साथ ही कलेक्टर के द्वारा 1 लाख की राशि प्रदान की गई थी, साथ ही जेल प्रशासन के सहयोग से जिला जेल में यह गो कास्टिंग ईंधन शुरू करवाया गया है। जिला जेल अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि जेल में बन बंदियों, कैदियों द्वारा मेहनत कर जेल की गोशाला परिसर में गाय के गोबर, गो मूत्र से लेकर गमले, हवन समिधा, गोनाइल, हर्बल मच्छर अगरबत्ती व अन्य चीजें बनाकर बाजार में बेची जाएगी। जिला जेल प्रशासन द्वारा पर्यावरण को लेकर विभिन्न प्रयास किए जा रहे है जिसमें आज एक और कार्य कर गाय के गोबर से जलाऊ ईंधन बनाया जाएगा।

इस मशीन से किया जाएगा कार्य

Comments