कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्य कर रहे जेल में कैदी..
जेल में प्रतिदिन घंटो कार्य कर कैदी बना रहे मास्क, हमें मौका मिला है जनसेवा करने का, हम इसके लिए तैयार है..

देवास। पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन काफी सर्तकता बरत रहा है। वहीं इसके बचाव के लिए कई प्रकार के जतन किए जा रहे हैं। इसी के चलते जेल में भी कैदियों के द्वारा मास्क बनाने का कार्य तीव्रता से जारी है। वहीं यह मास्क जेल प्रशासन की और से नि:शुल्क वितरीत किए जाएंगे।

जेल के कैदी नसरुद्दीन ने बताया की 10-12 कैदी मिलकर यहां पर 6-7 घंटे कार्य कर रहे हैं ताकि लोगों तक मास्क पहुंच सके। यह हमको प्रशासन की और से जनसेवा करने का मौका मिला है, हम लोग पूरे दिल से सेवा करने के लिए तत्पर खड़े हैं। इसलिए हम प्रतिदिन 6-7 घंटे कार्य कर रहे हैं।
Comments