कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए सभी एकजुट, पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर बताए, प्रेस क्लब अध्यक्ष ने आम लोगों से की घर में ही रहने की अपील..

देवास। एक और कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सर्तकता बरत रहा है, वहीं दूसरी और जिला प्रशासन लोगों से घरो में रहने के लिए अपील कर रहा है। वहीं संक्रमण यहां पर न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा बरतने के लिए भी कहा है। वहीं इसी के साथ पुलिस अधीक्षक सुश्री कृष्णावेणी देसावतु ने भी आम लोगों से अपील की है साथ ही उन्होनें मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया है। उन्होनें बताया की किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो कृपया डायल 100 जो की टोल फ्री नंबर है उस पर सूचना दे सकते हैं, इसके अलावा कंट्रोल रूम पर दूरभाष क्रमांक 220700 और 226000 पर सूचना देकर सहायता ले सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की इमरजेंसी हो तो संपर्क किया जा सकता है। इसी के साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने भी आम लोगों से अपील की है की वह लोग घरों में ही रहें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। 

Comments