स्टिंग ऑपरेशन : जब ग्राहक बनकर किराना दुकान पर पहुंचा विभाग का अधिकारी, तो ऐसे हुई कार्रवाई देखें..
कलेक्टर, एडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर किया दुकान को सील..
देवास। कलेक्टर, एडीएम के निर्देश पर नापतोल विभाग के द्वारा श्रीनाथ ट्रेडर्स पर सहायक ग्रेड -3 अधिकारियों ने स्टिंग ऑपरेशन किया। जिस पर यह पाया गया कि दुकान संचालक दिनेश शिवहरे दुकान से सामग्री एमआरपी से अधिक दाम पर सामान बेच रहा था। जिस पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की व दुकान सील करवाने के निर्देश दिए।

स्टिंग ऑपरेशन के बाद नापतोल निरीक्षक संगीता भंवर ने बताया कि दुकान संचालक पाउच और सिगरेट 70-80 रुपये अधिक कीमत में बेच रहा था। स्टिंग ऑपरेशन विभाग के ग्रेड-3 महेश मालवीय थे, जो ग्राहक बनकर श्रीनाथ ट्रेडर्स की दुकान पर सूचना मिलने पर गए थे। उनके साथ विभाग के गुलाब सिंह सेंधव उनके सहयोगी दिनेश भावसे भी मौजूद थे। उक्त कार्रवाई के दौरान कलेक्टर श्रीकांत पांडेय व एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments