अवैध हथियार रखने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा..पुलिस ने किया खुलासा..
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार उनके पास से 4 खटकेदार चाकू (बाड) बरामद हुए..
देवास। देवास अपडेट.. विगत कई दिनो से शहर में चाकूबाजी की घटनाए होने से पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु द्वारा अवैध हथियारो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया था, इसी तारतम्य मे अतिपुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बनाई टीम एवं थाना औ. क्षेत्र पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 20 मार्च को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ प्रतिष्ठा राठौर के द्वारा थाना स्टाप व टीम के साथ सर्वोदय नगर ग्राउण्ड पहुंच कर दबिश दी।दबिश में आरोपी 1.कुन्दन पिता रामेश्वर,2.अजय पिता किशन निवासी सर्वोदय नगर 3.प्रमोद पिता मुलचन्द निवासी ईमली चौक 4.फिरोज पिता मुस्ताक निवासी दिग्गीराजा नगर से चार धारदार लोहे के चाकू खटकेदार (बाड) पृथक पृथक आरोपीयो के कब्जे से जप्त किये । आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी के विरूद्ध थाना औ.क्षेत्र में अप.क203/2020, ब204/2020, 205/2020, 206/2020 धारा 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगणों किसी बड़ी घटना या गंभीर अपराध करने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखते थे।

उक्त कार्य में प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, सउनि० एस बी पटेल, सउनि० पीसी सोलंकी, सउनि० पीसी राजौरिया, सउनि० शकील कुरेशी, प्रआर 661 मनोज पटेल, आरक्षक 749 शैलेन्द्र राणा, आर. 130 महेन्द्र, आर. 227 अर्पित, आर. सोनेन्द्र, सै 61 तेजसिंह मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस की इस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।
Comments