वीडियो : चमत्कार..कोरोना महामारी के बीच..भगवान पी रहे दूध और पानी..
देवास। एक और पूरे विश्व में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है। वही दूसरी और मंदिरों के पट बंद होने के बाद भगवान घरों में दूध, पानी का सेवन कर रहे है। शहर के बड़ा बाजार के समीप माली गली के निवासी रामचन्द्र गोयल ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी ने खारी बावड़ी से बताया था कि भगवान दूध और पानी का सेवन कर रहे है, जिस पर उन्होंने भी भगवान को दूध और पानी का सेवन कराया था। इसी प्रकार शहर के अन्य घरों में भी भगवान कृष्ण दूध और पानी का सेवन कर रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसी 2017 व 2018 में ऐसा चमत्कार देखने को मिला था।
Comments