वीडियो : बीपीएल सर्वे नहीं करेंगे..नहीं करेंगे.. देवास दक्षिण परियोजना की सुपरवाइजर कर रही उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना..

बीपीएल सर्वे नहीं करेंगे..नहीं करेंगे..
देवास दक्षिण परियोजना की सुपरवाइजर कर रही उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना 
ज्ञापन देने के साथ ही बीपीएल सर्वे सामग्री जमा करने गई कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से खाद्य अधिकारी ने की अभद्रता..
एडीएम ने कहा की यथा स्थिति तो रहेगी, काम तो करना पड़ेगा..

देवास। पिछले दिनों से बीपीएल सर्वे कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कर रही थी। जिसके चलते रीट पिटिशन उच्च न्यायालय इंदौर में लगाई गई थी। जिस पर न्यायालय ने आंगनवाड़ी की सहायिकाएं व कार्यकर्ताओं की बीपीएल सर्वे के लिए लगाई ड्यूटी को निरस्त कर दिया था। आज इसी बात को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां खाद्य अधिकारी शालू वर्मा ने महिला कार्यकर्ताओ की बात नहीं मानी और जब इस संबंध में ज्ञापन की प्राप्ति लेने के लिए उनके कक्ष में गई तो महिलाओं के साथ बदसलूकी कर उन्हें बाहर कर दिया। जिसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं ने बीपीएल सर्वे का पूरा सामान कलेक्टर परिसर के मुख्य द्वार पर रख दिया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गई थी।

                                न्यायालय के आदेश को देखते अधिकारी
जिसके बाद एडीएम ने कार्यकर्ता व सहायिकाओं को बुलाया और उनसे चर्चा की, जिस पर उन्होनें कहा की यह कोर्ट का आदेश है स्थगन आदेश है जैसा है वैसा चलने दो। उन्होनें कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा है की काम तो करना है। जिस पर कार्यकर्ताओं ने कहा की हमें आप लिखित में आदेश दे देवें जिस पर लिखित आदेश देने की बात भी कही गई थी। वहीं सर्वे सामाग्री भी दक्षिण परियोजना अधिकारी के वाहन में रख दी गई। कार्यकर्ताओं का कहना है की जैसे ही आदेश मिलेगा वह इसे न्यायाल में लेकर जाएंगी। एडीएम ने लिखित आदेश देने की बात शाम 6 बजे की थी लेकिन खबर लिखे जाने तक आदेश की प्रति कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नहीं दी गई। जिस पर शाम 7.30 बजे तक आदेश का इंतजार करते रहे।
परियोजना अधिकारी की गाड़ी में वापस रखे सर्वे फॉर्म

Comments