प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर..., पुलिस विभाग में जारी तबादला निती
प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर…
पुलिस विभाग में जारी तबादला निती
दो थाना प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण..
देवास। एक और राजनीति अपने चरम पर है वहीं दूसरी और पुलिस विभाग में स्थानांतरण कम नहीं हो रहे हैं। पिछले ही दिनों सिविल लाईन थाना प्रभारी का स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन वह पुन: यहां पर आ गए थे। कहा जाए तो राजनीतिक घटनाक्रम के शिकार अधिकारी वर्ग होना शुरू हो गए हैं। जिसके चलते अभी पुलिस विभाग तो संभवत: आने वाले दिनों में प्रशासनिक स्तर पर भी स्थानांतरण देखने को मिल सकते हैं।

प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक रूप से खींचतान का दौर जारी है, ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग लगातार तबादला निती पर काम कर रहा है। वर्तमान में पुलिस विभाग की और से 15 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है। बुधवार को जारी हुई हुई इस सूची में देवास से सिविल लाइन थाना प्रभारी रहे योगेन्द्र सिसोदिया व ओपी अहीर का आगर मालवा स्थानांतरण किया गया है।
Comments