कोरोना वायरस..कई मेडिकलों पर सेनेटाईजर व मास्क अधिक दामों में बेचे जा रहे, गायत्री विहार में मेडिकल एजेंसी पर स्टॉक मिलने की थी सूचना, ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच..

देवास। इन दिनों कोरोना वायरस का भय बना हुआ है, वहीं आवश्यक सामाग्रियों के चलते मेडिकलों की दुकानें खुली हुई है। जहां पर सेनेटाईजर से लेकर मास्क तक लोगों को मिल रहे हैं। कई व्यापारी मास्क और सेनेटाईजरों को अधिक दामों में विक्रय कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर केे गायत्री विहार कॉलोनी में मिला जहां औषधी विभाग ने कार्रवाई की है। खाद्य विभाग और औषधी विभाग को जानकारी मिली थी की एक मेडिकल एजेंसी संचालक ने बड़ी तादात में सेनेटाईजर का स्टॉक बड़ी तादात में कर रखा है जो उंचे दामों पर बाजार में विक्रय कर रहा है। ऐसे में टीम ने तत्काल उसकी ऐजेंसी पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

ड्रग इंस्पेक्टर योगेन्द्र यादव ने बताया की अभी हम राधेकृष्ण मार्केटिंग में हैं जिसके संचालक संजय सोनी है। जहां पर विभिन्न कंपनियों के सेनेटाइजर व डेटाल उपलब्ध है। इनके यहां की शिकायत थी की जो डीलर रेट हैं उससे ज्यादा दाम पर बाजार में बेच रहे हैं। इसकी हमने जांच की है। इनकी दुकान और गोडाउन में जांच की गई है जहां अभी डेटाल व सेनेटाईजर का स्टॉक नहीं है। इनके बिल हमने चेक किए हैं। जनवरी से रिकार्ड मांगा है। अगर यह पाया जाता है की इन्होनें डीलर रेट से अधिक दामों पर सेनेटाइजर बाजार में विक्रय किया है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। नापतोल विभाग से भी अधिकारी यहां पर आए हैं वह भी एक्ट के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।

 

Comments