सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया..तो हो सकता है दो माह के लिये लाईसेंस निरस्त..
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया..तो हो सकता है दो माह के लिये लाईसेंस निरस्त..
दोपहिया वाहनों पर एक व चार पहिया वाहनों पर अधिकतम दो व्यक्ति ही सवार हो सकेंगे
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने आज बंद के दौरान दी गई छूट की अवधि प्रात: 8 से 11 बजे के के दौरान शहर का भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं भीड़ की स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पाई गई स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में अधिक सख्ती बरतते हुए दुकानो को समय पर बंद कराने की कार्यवाही की जाए। शहर वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिन किराना एवं दवाई दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं संक्रमणसे बचाव की शर्तो का पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासन द्वारा इन व्यवसाइयों को यह चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो इनका लाईसेंस 2 माह के लिये निरस्त की जाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जावेगी। दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति ही सवार होगा एवं चार पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्ति ही सवार होंगे, यदि इसके विपरीत स्थिति पाई जाती है तो संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध धारा 188 के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। आज कफ्र्यू के दौरान दी गई छूट एवं उसमें पाई गई शहर की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिनों के लिये प्रशासन द्वारा और अधिक सख्ती बरती जाएगी।
Comments