कोरोना वायरस.. चैत्र नवरात्रि पर्व पर नहीं हो सकेंगे इस बार माता के दर्शन.., कल मनेगा गुड़ी पड़वा पर्व..

कोरोना वायरस..
चैत्र नवरात्रि पर्व पर नहीं हो सकेंगे इस बार माता के दर्शन
पुजारी परिवार दोनों मंदिरों में पूजन-अर्चना व श्रंगार प्रतिदिन करेंगे
नवरात्रि पर्व के कई कार्यक्रम हुए निरस्त, सामुहिक गुड़ी पूजन कार्यक्रम निरस्त
देवास। कल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ हो रहा है। मराठी भाषी परिवार इसे गुड़ी पड़वा पर्व कहते हैं और घरो के बाहर गुड़ी बांधकर पर्व को उत्साह के साथ मनाते हैं। वहीं चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ भी कल से होना है। लेकिन इस वर्ष महामारी कोरोना वायरस की बनी हुई है। जिसके चलते पर्व मनाने के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। इस बार ना तो माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का आना-जाना हो सकेगा न ही प्रतिपदा नववर्ष के चलते किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम शहर में हो पाएंगे। गौरतलब है की गत 18 मार्च को जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधक समिति के सभी पुजारीगण/ पदाधिकारी ने सर्वानुमति से यह निर्णय लिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए माताजी की टेकरी पर व्यापक जनहित में नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे नौ दिन मंदिर में आमजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किंतु माताजी की पूजा, अर्चना व श्रंगार प्रतिदिन मंदिर के पुजारियों द्वारा किया जाएगा। वहीं वर्तमान में बाजार पूरी तरह से बंद हैं सिर्फ किराना दुकाने और सब्जियों की दुकानों के अलावा डेयरी चालू है। ऐसे में त्यौहार भी लोग उत्साह पूर्वक मना नहीं पा रहे हैं।
संस्कार भारती का सामुहिक गुड़ी पूजन कार्यक्रम निरस्त
संस्कार भारती ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस वर्ष सयाजी द्वार पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया है। जनता के स्वास्थ्य हेतु धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गई हैं जिसमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित नहीं होना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांत संघ चालक डॉक्टर प्रकाश शास्त्री ने समस्त स्वयं सेवकों से आग्रह किया है कि आज गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाए जाने वाले वर्ष प्रतिपदा महोत्सव को इस वर्ष सामूहिक शाखा स्तर पर ना मनाते हुए व्यक्तिगत अपने-अपने घरों परिवारों में ही मनाएं। इसके साथ ही ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ें, परिवार बैठकों का आयोजन करें, इन बैठकों में भारत की महान परंपराओं, महापुरुषों, त्यौहारों, देश के बलिदानियों आदि विषयों पर चर्चा करें। खेल मनोरंजन आदि के माध्यम से परिवार में सकारात्मक वातावरण से सबका मनोबल बनाये रखें। इस वैश्विक आपदा में राष्ट्र सेवा में जुटे शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए समाज में नित्य कमाकर खाने वाले परिवारों के भोजन की व्यवस्था में  अपना योगदान दें।
नाना देवी मंदिर में सिर्फ पुजारी करेंगे पूजा अर्चना
वायरस के संक्रमण को देखते हुए तंबोली मोदी समाज की कुलदेवी माँ नाना देवी मंदिर नागदा में सिर्फ मंदिर पुजारी ही प्रवेश करेंगे। विकेश मोदी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि महापर्व आज से प्रारंभ होगा। हर वर्ष समाजजनो द्वारा यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। तंबोली (मोदी) समाज की कुलदेवी माँ नाना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सिर्फ मंदिर पुजारी पं. धर्मेंद्र शर्मा पूजा-अर्चना करेंगे। समाजजनों ने यह संकल्प लिया कि कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर में जाना प्रतिबंध रहेगा।
माँ चामुण्डा सेवा समिति के आयोजन स्थगित
25 मार्च से चैत्री नवरात्रि महापर्व प्रारंभ हो रहा है। जो हिन्दुओं का नववर्ष माना जाता है। कोरोना वायरस की वजह से माँ चामुण्डा सेवा समिति के अपने आयोजन स्थगित कर दिए है। समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वो अपने घरों में रहकर माँ की पूजा-अर्चना, अनुष्ठान करे।
चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम निरस्त 
जयेश गर्ग ने बताया कि सिद्धपीठ कैलादेवी मंदिर में होने वाले समस्त सर्वजनिक कार्यक्रमों को कोरोना वायरस को देखते हुए निरस्त कर दिया गया है। सभी धार्मिक व श्रद्धालु जनता से अपील है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर कैलादेवी की आराधना करें। कोरोना के संक्रमण एवं विश्वशांति केे लिए नवरात्रि में मंत्रों द्वारा हवन किया जाएगा।

Comments