विजयपुर से एसडीओपी को यहां भेजा, यहां के एसडीओपी विजयपुर गए.. निर्भय के स्थान पर ब्रजेश संभालेंगे पद…

देवास। लगातार हो रहे स्थानांतरण के बीच अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं वहीं जिले में एसडीओपी का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसके चलते जिले के कन्नौद में पदस्थ एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का स्थानांतरण एसडीओपी विजयपुर जिला श्योपुर कर दिया गया है। वहीं इनके स्थान पर ब्रजेश सिंह कुश्वाह एसडीओपी विजयपुर जिला श्योपुर को देवास जिले के कन्नौद भेजा गया है।

Comments