कोरोना संक्रमण : अब शराब व भांग की दुकानें 3 मई तक बंद..

कोरोना संक्रमण : अब शराब व भांग की दुकानें 3 मई तक बंद 
देवास। पिछले दिनों से प्रदेश में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिये लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते पिछले दिनों से शराब व भांग की दुकानों को बंद करने का निर्णय पहले 14 अप्रैल तक था, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की अवधी को 3 मई तक बढ़ा दिया था। अब इसी के चलते राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत 3 मई तक संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहने से मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। 
यह दिए आदेश 
प्रदेश में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिये घोषित 21 दिवस लॉक-डाउन अवधि के कारण मदिरा/भांग विक्रय की दकानों को बंद करने के संबंध में।
संदर्भ- इस विभाग का समसंख्यक पत्र 28 मार्च एवं 14 अप्रैल, कृपया उपर्युक्त विषयांकित संदर्भित पत्रो का अवलोकन करे। 21 राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत 3 मई तक संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहने से मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन बंद किया जाये। तदनुसार सभी लायसेंसियों को अवगत करावें। कृपया उपरोक्तानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे।

Comments