वीडियो: कोरोना से इन 4 लोगों ने जीती जंग..किया कलेक्टर ने स्वागत, रहवासियों ने ताली बजाकर किया अभिनंदन..

देवास। अमलतास अस्पताल में कोरोना बीमारी से ग्रसित मरीज पिछले कुछ दिनों से उपचारत थे। आज दोपहर में 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिस पर आज उनका कलेक्टर ने हार पहनाकर स्वागत किया और अस्पताल से छुट्टी की गई। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सावधानी रखने से भी अवगत कराया। इन मरीजो में जिले के हाटपिपलिया का गुलरेज, नाहर दरवाजा का समद, पीठा रोड़ की मारिया और जकरुद्दीन शामिल है।

Comments