कलेक्टर, एसपी पहुंचे देर रात को विकास नगर..ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से जाना हाल..
पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला, उनके साथ किया भोजन..
देवास। कोरोना वायरस की चपेट में लगभग दुनिया के सारे देश ही आ गए हैं। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं। कोरोना के डर ने लोगों के जीने के तरीके को हीं बदल दिया है। कोरोना के खिलाफ जंग में देवास पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाते हुवे गुरुवार को विकासनगर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, पुलिस अधिक्षक कृष्णावेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस जगदीश डावर सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना एवं ड्यूटी दे रहे जवानों के साथ भोजन किया। इसी के साथ पुलिस कर्मियों का हालचाल जाना ओर उनका हौसला बढ़ाया। कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने बताया कि पुलिसकर्मी अपना परिवार छोड़कर अपना फर्ज निभा रहे हैं इसलिए उनका हौसला बढ़ाना हम लोगों का नाम है जिसके चलते हैं आज इस तरह का आयोजन विकास नगर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर किया जा रहा है क्योंकि यहां दिन-रात आप लोगों की सेवा में लगे रहते हैं वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा परिवार तो यही है क्योंकि इनके बीच में रहकर ही हम कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण बीमारी से लड़ रहे हैं वही आज खिचड़ी खाकर घर की याद ताजा हो गई मेरा मेरे समस्त पुलिसकर्मियों से निवेदन है कि अगर आपको और कुछ भी आवश्यकता है तो आप लोग बिना डरे मुझसे बोले क्योंकि आप कोरोना योद्धा है। साथ ही कलेक्टर एसपी ने पत्रकार साथी तरुण मेहता के जन्मदिन होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
Comments