लॉकडाउन में भी चोरों के हौंसले बुलंदी पर, होटल से खाना बनाने का सामन व एसी चोरी..

देवास। एक और देश ही नहीं वरन पूरे जिले में लॉकडाउन है। उसके बावजूद चोरी होना चोरों को खुली छूट देने के समान माना जा सकता है। लॉकडाउन के पहले चोरी होने की वारदातें होती थी, उस पर भी पुलिस आरोपियों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है। अब लॉडाउन के चलते चोरी होना पुलिस को चेलेंज देने के समान दिखाई दे रहा है। कल दोपहर में जब होटल मालिक ने देखा तो होटल का ताला टूटा हुआ था, और सामान गायब था। जिस पर कल दोपहर में होटल मालिक ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले को लेकर फरियादी होटल मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

एक और पूरी तरह से देश लॉकडाउन है, इसके बावजूद छुटपुट अपराधों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन अपराध से जुड़े कई प्रकरण सामने आ रहे हैं। वहीं चोरी की वारदातें लॉकडाउन में भी हो रही है। पहले तो लॉकडान में चोरी होना आम बात थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद चोरी होना पुलिस को चैलेंज देने के समान माना जा सकता है। भोपाल रोड़ बायपास के समीप एक होटल में कुछ अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया जहां होटल का ताला तोडक़र खाने बनाने का सामान व एसी चोरी हो गए थे, कल दोपहर में जब होटल मालिक ईदुखां पिता पिता मुनीर खां 54 वर्ष निवासी गुर्जर बापच्या ने बीएनपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी होटल का ताला तोडक़र एसी व खाने बनाने के बर्तन चोरी कर लिए हैं। जिस पर पुलिस ने फरियादी ईदुखां की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

Comments