जिला अस्पताल में हंगामा करने वालो पर अपराध दर्ज..
जिला अस्पताल में हंगामा करने वालो पर अपराध दर्ज
देवास। जिला अस्पताल में गत 16 अप्रेल की रात 11 बजे कोरोना आईसोलेशन वार्ड में एक महिला की मौत के बाद उसके परिवारजन व कांग्रेस नेता ने जिला अस्पताल में जाकर हंगामा कर दिया था। इस मामले के तीन दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार मरीज शमशाद बी को कोरोना आइसोलेशल वार्ड में भर्ती किया गया एवं इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गयी, इस दौरान मरीज के परिजन द्वारा नर्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर वार्ड एवं एवं रेलिंग पर थुका गया एवं परिजन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया गया। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 269, 270 व मप्र चिकित्सक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तारी की जावेगी।
Comments