दिल दिया है जां भी देंगे..ऐ वतन तेरे लिए..लॉकडाउन में पुलिस थाना प्रभारियों ने गीतों के माध्यम से दी लोगों को समझाईश..
देवास। लॉकडाउन के दौरान शहर के तहसील चौराहे पर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लोगो को घरों में रहने की समझाईश गीतों के माध्यम से दी। इस मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र परमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया, बीएनपी थाना प्रभारी तारेश सोनी ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पत्रकार अरविंद त्रिवेदी ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, डीएसपी किरण शर्मा, औद्योगिक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर सहित अन्य बल मौजूद था। वही तहसील चौराहे पर मौजूद लोगों ने पुलिस का उत्साहवर्धन भी किया।

Comments