जामगोद में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर प्रधानमंत्री के आव्हान का आग्रह किया..

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण भी अब जागरूक हो गए है। जिम्मेदार जहाँ ग्रामीणों को बचाने के बचाने के उपाय बता रहे है वही मुफ्त में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी कर रहे है। ग्राम जामगोद में मोहित शर्मा मित्र मंडल द्वारा आज गरीब बस्ती में जाकर जिन लोगो तक मास्क नही पहुँचे उनके घर तक मास्क वितरण किये ओर घर मे रहने का अनुरोध किया।

ग्रामीणों को मास्क का किया वितरण

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बताया कि सभी अपने घर मे रहकर 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9 मिनिट तक अपने घरों की लाइट बन्द कर अपने घर के बाहर या बालकनी पर दीपक मोमबत्ती या मोबाइल का फ्लैश जलाए। इस अवसर पर अबेकस डायरेक्टर कमल सिंह , मोहित शर्मा ,रवि वर्मा ,श्री कांत गोस्वामी, कान्हा पटेल ,राजकुमार दरबार, मनोज रावत ,दिलशाद मंसूरी सड़क पर उतरे और गरीब लोगों तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचाए।

Comments