उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण किया..
उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण किया
देवास। जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आज उत्कृष्ट विद्यालय से कक्षा बारहवीं के हिंदी, अंग्रेजी एवं कक्षा दसवीं के सुरक्षा, फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ केयर, आईटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म विषयों की उत्तर पुस्तिका का वितरण मूल्यांकनकर्ताओं को किया गया। जिसमें उनको बोर्ड द्वारा दिए गए नियमों एवं निर्देशों की जानकारी दी गई तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों की कॉपी उपलब्ध कराई गई उसी आधार पर मूल्यांकनकर्ता उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करेंगे।
मूल्यांकन कार्य का प्रभारी मॉडल स्कूल के प्राचार्य अनिल सोलंकी को बनाया गया है। वितरण व्यवस्था का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह धुर्वे तथा मूल्यांकन प्रभारी अनिल सोलंकी ने रुमो में जाकर किया। संपूर्ण प्रक्रिया में मिर्जा मुशाहिद बेग, महेंद्र सिंह दलवी, हजारी लाल जाट द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।
Comments