कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया लॉकडाउन स्थिति का जायजा..पीथमपुर से आये मजदूरों को सागर पहुंचाने की कि व्यवस्था..
शिप्रा पुल का निरीक्षण कर पुराने पुल पर बैरिकेडिंग करने के दिए निर्देश..
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने आज भोपाल चौराहे पहुंचकर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करें इस बात का विशेष ध्यान रखें। फोर व्हीलर पर दो व्यक्ति तथा टू व्हीलर पर एक ही व्यक्ति होना चाहिए। कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने रसूलपुर चौराहे पर भी स्थिति का जायजा लिया। यहां पर पीथमपुर से आये कुछ मजदूर मिले जिन्हें सागर की और जाना था। जिस पर मजदूरों को सागर पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी की मेडिकल जांच करने तथा नाम पता नोट करने के के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आज रात को 11 बजे ही इन्हें बस से सागर जाने की व्यवस्था की है। उन्होंने मजदूरों के खाने की व्यवस्था की और बच्चों को बिस्कुट वितरित किये।

कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने शिप्रा पुल का निरीक्षण भी किया तथा पुराने पुल पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रोकने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments