कोरोना का वेश धारण कर पटवारी दे रहे लोगों को समझाईश..

“जी हां में हूं कोरोना..मुझसे बचकर ही रहना, नायक नहीं खलनायक हूं मैं.. जुल्मी बड़ा दुःखदायक हूं मैं..”

देवास। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। लोगो को सोशल डिस्टेसिंग के लिए भी कहा जा रहा है। आज जवाहर चौक स्थित मेडिकलो की दुकान पर टोंक क्षेत्र के पटवारी ने कोरोना का वेश धारण कर लोगों को समझाईश दी। उन्होंने खुद के ऊपर कागज से लिखा है कि “जी हां में हूं कोरोना..मुझसे बचकर ही रहना, नायक नहीं खलनायक हूं मैं.. जुल्मी बड़ा दुःखदायक हूं मैं..”। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भोपाल चौराहे पर भी लोगो को समझाईश पटवारी के द्वारा दी गई थी।

Comments