वीडियो: जवाहर चौक स्थित विद्युत डीपी में अचानक से लगी आग..
देवास। जवाहर चौक स्थित एक विद्युत डीपी में आज अचानक से आग लग गई। जिसके चलते क्षेत्र का विद्युत प्रदाय भी बंद किया गया। वही क्षेत्र के लोग भयभीत भी गए थे। काफी देर तक आग लगती रही, वही क्षेत्र के कुछ लोगों ने डीपी पर मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास भी किया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर विद्युतकर्मी पहुंचे और वही कुछ देर के बाद निगम का दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। गौरतलब है कि जवाहर चौक की इस डीपी में इस प्रकार की घटना कई बार घटित हुई है। जबकि विभाग को पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिसके चलते घटना हुई है।
Comments