धर्मगुरुओं ने धर्मावलम्बियों से की घर में बैठने की अपील..कलेक्टर, एसपी ने तैनात पुलिस कर्मियों को दी सुरक्षा किट..

देवास। कोरोना वायरस को लेकर जहाँ एक और शहर को लॉकडाउन किया है, वही लोग फिर भी अनावश्यक रूप से घूम रहे है। इसके चलते आज कलेक्टर ने शहर के समस्त धर्मगुरुओं को कलेक्टर कार्यालय पर बुलाया और सभी ने सभी धर्म के लोगों से घर मे बैठने की अपील की है। वही कलेक्टर व एसपी ने शहर में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की। जिसमे मास्क, सेनेटाइजर, साबुन साथ ही रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा तैनात पुलिस कर्मियों को आज से गर्म पानी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक गर्म पानी वितरित किया जाएगा।

Comments