मौसम ने ली अचानक से करवट.. जिले के कई क्षेत्रों में हुई तेज हवा के साथ बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता..

मौसम ने ली अचानक से करवट..
जिले के कई क्षेत्रों में हुई तेज हवा के साथ बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

देवास। मौसम ने अचानक से करवट ली जिसके तहत जिले केे कई हिस्सों में अचानक से तेज हवा के साथ बारिश हुई वहीं तेज बारिश के चलते किसानों की चिंता और बढ़ गई। कई खेतों में किसानों ने गेहूं की फसल काटकर रखी है। ऐसे में तेज बारिश होने से फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं शहर के समीप ग्राम सिया में भी तेज बारिश का नजारा देखने को मिला, यहां पर भी किसानों ने फसल काटकर रखी हुई है।

Comments