डॉक्टर साधना वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिया कारण बताओ नोटिस..

सीएमएचओ ने डॉक्टर से मांगा तीन दिवस में जवाब..

देवास। सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ साधना वर्मा को नोटिस थमाया। बताया गया है कि मुख्यालय पर नही रहने एवं आपदा के समय भी इंदौर से आना-जाना करने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिया है। वही डॉक्टर से तीन दिवस में जवाब मांगा है। स्मरण रहे अभी भी अनेक डाक्टर ओर जिला अधिकारी ऐसे है जो नियमित रूप से इंदौर से देवास आना- जाना कर रहे है।
यह दिया पत्र..
उपरोक्त विषयान्तर्गत अधोहस्ताक्षरकर्ता के संज्ञान में लाया गया है कि आपके द्वारा निर्धारित मुख्यालय पर निवास नहीं किया जा रहा है जबकि आपको शासकीय आवास आवंटित किया गया है। यहां निवास नहीं करते हुए आपके द्वारा लॉकडाउन अवधि में भी इंदौर से अपडाउन किया जा रहा जो कि अत्यंत आपत्तिजनक होकर धारा 217 एवं म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के उपनियम 12 एवं 3 का उल्लघन होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है अत: क्यों ना आपके विरूद्ध धारा 217 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही एवं मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1906 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत किया जाये। अपना पक्ष अधोहस्ताक्षरकर्ता को 3 दिवस में प्रस्तुत किया जाये अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगी।

Comments