पक्षियों को पानी पिलाना सिर्फ सेवा नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है..

देवास। सभी स्वयंसेवक अपने गांव व नगर में घरों की छत, मंदिर, पेड़ों, सार्वजनिक स्थान पर पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था हेतु जल पात्र सकोरे टांगे। गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में कई पक्षी पानी की तलाश में भटकते रहते हैं कहीं पक्षियों की मौत पानी नहीं मिलने से हो जाती है इसी के चलते आप सभी स्वयंसेवक आगे आए और पक्षियों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए व्यवस्था करें एवं ग्रामीण व नगर वासियों को पक्षियों के लिए हर वर्ष गर्मी में एक-एक मटकी या सकोरे अपने घर पर लगाने के लिए प्रेरित करें प्रतिदिन उसने पानी भरने की जिम्मेदारी भी ले स्वयंसेवक पुराने पुराने मटको को काट-काट कर यह पात्र स्वयं निर्मित करें यह कार्य सिर्फ सेवा ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।

यहां बात राष्ट्रीय युवा योजना इकाई के समन्वयक अक्षय जोशी ने कही। महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि समन्वयक घर से ही स्वयंसेवकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की ओर पक्षियों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए प्रेरित किया जिले के स्वयंसेवकों के साथ साथ अन्य जिले रतलाम, धार, इंदौर, शाजापुर, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, के स्वयंसेवकों ने चर्चा की।

Comments