कोरोना संक्रमण : नहीं मान रहे लोग, अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से लगवाई उठक-बैठक..
देवास। कोरोना संक्रमण जिले व शहर में बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों पर सख्ती भी कर रहा है, उसके बावजूद लोगो का अनावश्यक रूप से बाहर निकलना जारी है। वही पिछले ही दिनों दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसके बावजूद लोग दोपहिया वाहनों से शहर में घूम रहे थे। पहले भी कई बार अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। उसी के तहत आज भी जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर आज जिला प्रशासन ने पुनः सख्ती की, शहर के विभिन्न मार्गों पर कलेक्टर एडीएम, एसडीएम सहित पुलिस बल मौजूद था। एमजी रोड़ कोतवाली थाने के समीप एक किराना दुकान पर ग्राहकों की भीड़ मौजूद थी। उसी दौरान जब कलेक्टर व अन्य अधिकारी पहुंचे तो दुकान को बंद कराया गया। वही दुकानदार को कोतवाली थाने पर बैठाने की बात सीएसपी ने कही तो दुकानदार के स्थान पर नोकर को थाने पर बिठा दिया गया था।
Comments