पूरे देश में एक साथ जले दीपक, मोमबत्ती, प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान का शहर में दिखा असर..

दीपकों की रोशनी से शहर का कोना-कोना हुआ रोशन..

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में घर-घर में लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल लाइट जलाई गई। शहर ने प्रकाश भी दीपकों का दिखाई दे रहा था। रात नो बजते ही लोगों ने घरों की लाइटें बन्द कर के दीपक की रोशनी के माध्यम से अंधेरों को चुनोती दी।

पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने भोपाल चौराहे पर दीपक जलाए

वही पुलिस विभाग ने भी मोमबत्ती जलाकर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर दीपक की रोशनी एसपी कार्यालय, सहित सभी थानों पर की गई। इसके साथ ही एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए हम सभी प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि यही हमारा घर है जहाँ हमने आज दीपकों की रोशनी की है। पीएम मोदी द्वारा पांच अप्रैल की रात नौ बजे घरों पर लाईट बन्द करके दीपक जलाने की बात को देवास में नागरिकों ने जबरजस्त समर्थन दिया और शहर का कोना-कोना दीपक, मोमबत्ती, मोबाईल और टार्च की रोशनी से जगमगा उठा। लोगों में ठीक ऐसा ही उत्साह देखने में आया जैसा कि 22 मार्च की शाम 5 बजे पीएम के आव्हान पर थाली और ताली बजाते नजर आया था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दीपक जलाती महिला पुलिसकर्मी


वही शहर के एक निजी स्कूल के द्वारा 1999 दीपों के से आज प्रधानमंत्री के आव्हान पर कोरोना को हराने के लिये सभी धर्मों के धार्मिक चिह्न के साथ जीत जाएंगे हम सब अगर संग है। सूत्र वाक्य लिखकर संदेश दिया।

Comments