कोरोना संक्रमण : नहीं थम रहा अपडाउनरो का आवागमन.. कलेक्टर के आदेश का हो रहा खुला उल्लंघन..

कोरोना संक्रमण : नहीं थम रहा अपडाउनरो का आवागमन..
कलेक्टर के आदेश का हो रहा खुला उल्लंघन..

देवास। शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद इंदौर से अपडाउन करते लोगो पर किसी भी प्रकार की कड़ी सख्ती नजर नहीं आ रही है। जबकि इंदौर में कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ गया है। उसके चलते पिछले दिनों कलेक्टर ने अपडाउन कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा था कि वह कार्यस्थल पर ही रुक कर कार्य करें। बावजूद कई विभाग के अधिकारी अभी भी अपडाउन का सिलसिला बनाकर रखे हुए है।

आज सुबह रसूलपुर चौराहे पर कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते कुछ अधिकारी अपने-अपने वाहनों से अपडाउन करते हुए इंदौर से आते नजर आये। जिन्हें औद्योगिक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर व जवानों ने रोका और उनसे पूछा गया की वह इंदौर से क्यों आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं तो उन्होनें कहा की वे प्रतिदिन इसी तरह से अपडाउन करते हैं। जिसके चलते रसूलपुर चौराहे पर ही उनकी स्केनिंग भी की गई उसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया गया।

Comments