पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, गांधीवादी तरीके से लोगों को समझाया..
लोग नहीं माने तो कल से दिखेगी पुलिस की सख्ती..
देवास। लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालो को समझाने के लिए देवास पुलिस ने अब गांधीवादी तरीके से पैदल मार्च निकालकर लोगों के हाथ जोड़े और उन्हें घरों में रहने के लिए कहा, इसके साथ ही रहवासी क्षेत्रों के लोगों में खासकर महिलाओं व बुजुर्गों से हाथ जोड़कर विनती की गई कि आप अपने परिवार और स्वयं अपने लिए घरों में रहे, और कोरोना संक्रमण से बचाव करें। पैदल मार्च में सीएसपी, एसडीएम व शहर के पांचों थानों के प्रभारी सहित बल मौजूद रहे था। वही आज पुलिस ने गांधीवादी तरीके से समझाया है, कल संभवतः पुलिस सख्ती कर सकती है।
Comments